Twenty years at the top: Sunil Chhetri looks back at his implausible voyage (Image Source: IANS)
Sunil Chhetri: भारतीय फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री का जन्म ही उपलब्धियों को हासिल करने के लिए हुआ है। 2005 में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के बाद, उन्होंने अब तक देश के लिए 149 अंतर्राष्ट्रीय मैच, 93 गोल और 11 ट्रॉफियां अर्जित की हैं।
एक बेस्ट कप्तान और शानदार खिलाड़ी सुनील छेत्री का नाम फुटबॉल जगत के दिग्गजों में शुमार है। वो 150 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों के एक विशिष्ट क्लब में प्रवेश करने की कगार पर हैं। एक इंग्लिश वेबसाइट से बात करते हुए सुनिल छेत्री ने अपने इस सुनहरे सफर को याद किया।
इंटरव्यू की खास बातें: