Sunil chhetri
आईएसएल मेरे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों में से एक बन गया है : सुनील छेत्री
Indian Super League: बेंगलुरु एफसी के कप्तान सुनील छेत्री ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) को अपने करियर के सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट्स में से एक बताया है। 2024-25 के सीजन की शुरुआत से पहले छेत्री ने कहा कि 2014 में जब आईएसएल शुरू हुआ था, तब उन्होंने इसके इतने बड़े स्तर तक पहुंचने की उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने कहा कि लीग ने कई युवा प्रतिभाओं को सामने लाया है और नए क्लबों के आने से यह और भी बड़ी हो गई है।
छेत्री ने आईएसएल के बारे में बात करते हुए कहा, "पिछले 10 साल में आईएसएल ने शानदार विकास किया है। अगर मुझसे 10 साल पहले पूछा जाता कि आईएसएल भारतीय फुटबॉल में कहां पहुंचेगी, तो शायद मैं सही अंदाजा नहीं लगा पाता। यह लीग आठ क्लबों की दो महीने की लीग से बढ़कर अब पूरे साल चलने वाली हो गई है, और इसने कई नए खिलाड़ियों को भी तैयार किया है।"
उन्होंने आगे कहा, "मेरे जीवन में आईएसएल सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट्स में से एक बन गई है। मैं एक भारतीय फुटबॉल फैन के तौर पर उम्मीद करता हूं कि आने वाले 10 साल पिछले 10 सालों से भी ज्यादा अच्छे हों।"
Advertisement