Advertisement

सुनील छेत्री के ऐतिहासिक गोलों ने बेंगलुरू एफसी को बचाया, दिलाई मोहम्मडन एससी पर जीत

Indian Super League: अनुभवी स्ट्राइकर सुनील छेत्री के ऐतिहासिक गोलों ने बेंगलुरू एफसी की नैया को डूबने से बचाते हुए मोहम्मडन एससी पर जीत शानदार जीत दिलाई। उनके दोनों गोलों की मदद से ब्लूज ने बुधवार को एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए किशोर भारती क्रीड़ांगन में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में मेजबान ब्लैक पैंथर्स पर 2-1 से जीत हासिल की।

Advertisement
IANS News
By IANS News November 28, 2024 • 14:04 PM
Sunil Chhetri helps Bengaluru FC to a late comeback win over Mohammedan SC in the Indian Super Leagu
Sunil Chhetri helps Bengaluru FC to a late comeback win over Mohammedan SC in the Indian Super Leagu (Image Source: IANS)

Indian Super League: अनुभवी स्ट्राइकर सुनील छेत्री के ऐतिहासिक गोलों ने बेंगलुरू एफसी की नैया को डूबने से बचाते हुए मोहम्मडन एससी पर जीत शानदार जीत दिलाई। उनके दोनों गोलों की मदद से ब्लूज ने बुधवार को एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए किशोर भारती क्रीड़ांगन में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में मेजबान ब्लैक पैंथर्स पर 2-1 से जीत हासिल की।

बेंगलुरू एफसी की जीत में सुनील छेत्री ने (पेनल्टी किक) 82वें और 90+9वें मिनट में गोल किए। सुनील छेत्री को ऐतिहासिक दोनों गोल करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

इस हार के बाद मोहम्मडन स्पोर्टिंग का आईएसएल 2024-25 में अपनी पहली घरेलू जीत का इंतजार बढ़ गया है और साथ ही वो अपने पांच घरेलू मैचों में जीत से दूर रहने वाली आईएसएल इतिहास की पहली टीम बन गई है। इससे रूसी हेड कोच एंड्री चेर्निशोव निश्चित रूप से निराश होंगे। मोहम्मडन स्पोर्टिंग आठ मैचों में एक जीत, दो ड्रा और पांच हार से पांच अंक लेकर तालिका में 12वें स्थान पर बनी हुई है। वहीं, ब्लूज द्वारा पिछड़ने के बाद शानदार जीत हासिल करने से स्पेनिश हेड जेरार्ड जारागोजा जरूर राहत महसूस कर रहे होंगे। बेंगलुरू एफसी नौ मैचों में छह जीत, दो ड्रा और एक हार से 20 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान से शीर्ष पर पहुंच गई है।

मैच का पहला गोल आठवें मिनट में आया, जब सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक के स्ट्राइकर सीजर मंजोकी ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। दाहिने फ्लैंक पर मिली कॉर्नर किक पर उज्बेक मिडफील्डर मिर्जालोल कासिमोव ने हवाई रास्ते से क्रॉस डालकर गेंद को छह गज के खतरनाक इलाके के ठीक आगे पहुंचाया, जहां मौजूद मंजोकी ने सटीक हैडर लगाया और गेंद गोलकीपर गुरप्रीत संधू के बायीं तरफ से टिप्पा खाकर दाहिने कॉर्नर पर गोल जाल में जा उलझी।

82वें मिनट में स्थानापन्न स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने पेनल्टी किक पर अपना ऐतिहासिक गोल करके बेंगलुरू एफसी को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। बेंगलुरू एफसी को पेनल्टी किक के रूप सुनहरा मौका 79वें मिनट में मिला, जब कॉर्नर किक के दौरान मंजोकी ने अपने बॉक्स के अदंर मिडफील्डर पेड्रो कैपो को हाथों से गिराकर फाउल कर दिया और रैफरी क्रिस्टल जॉन ने लंबी सीटी बजाकर स्पॉट किक का इशारा किया। इसके बाद सुनील छेत्री ने दाहिने पैर से करारा शॉट लगाकर गेंद को लेफ्ट कॉर्नर पर गोल जाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर भास्कर रॉय दाहिनी तरफ डाइव लगाने के बावजूद गेंद तक नहीं पहुंच पाए। इस गोल के साथ ही सुनील आईएसएल इतिहास की सभी 15 टीमों के खिलाफ गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

स्टॉपेज टाइम के दौरान 90+9वें मिनट में सुनील छेत्री ने अपना दूसरा गोल करके बेंगलुरू एफसी की 2-1 से जीत सुनिश्चित कर दी। मिडफील्डर फेनाई ने बॉक्स के अंदर बायीं तरफ से क्रॉस डाल कर गेंद को सेंटर किया जहां मौजूद सुनील छेत्री ने हेडर लगाकर गेंद को राइट कॉर्नर के अंदर भेद दिया जबकि गोलकीपर भास्कर रॉय देखते रह गए।

पहला हाफ मोहम्मडन स्पोर्टिंग के नाम रहा, क्योंकि मेजबान टीम ने सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक के स्ट्राइकर सीजर मंजोकी के गोल की बदौलत बढ़त बनाई और उसे बरकरार रखा। लिहाजा, मोहम्मडन स्पोर्टिंग 1-0 की बढ़त के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गई। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण बेंगलुरू एफसी का 64 फीसदी रहा। ब्लूज ने छह प्रयास किए लेकिन कोई भी शॉट टारगेट पर नहीं रहा। वहीं, गेंद पर 36 फीसदी कब्जा रखने वाली मोहम्मडन स्पोर्टिंग की ओर से भी छह किए गए, जिनमें से एक ही प्रयास टारगेट पर रहा और उसी पर गोल आया।

स्टॉपेज टाइम के दौरान 90+9वें मिनट में सुनील छेत्री ने अपना दूसरा गोल करके बेंगलुरू एफसी की 2-1 से जीत सुनिश्चित कर दी। मिडफील्डर फेनाई ने बॉक्स के अंदर बायीं तरफ से क्रॉस डाल कर गेंद को सेंटर किया जहां मौजूद सुनील छेत्री ने हेडर लगाकर गेंद को राइट कॉर्नर के अंदर भेद दिया जबकि गोलकीपर भास्कर रॉय देखते रह गए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS


Advertisement
Advertisement