World Weightlifting Championships: Mirabai Chanu clinches silver despite wrist pain (Image Source: IANS)
स्टार भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने यहां विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2022 में महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में कलाई के दर्द से जूझने के बावजूद रजत पदक अपने नाम किया।
मीराबाई ने अपने दूसरे विश्व चैंपियनशिप पदक के लिए मंगलवार रात कुल 200 किग्रा (87 किग्रा स्नैच प्लस 113 किग्रा क्लीन एंड जर्क) वजन उठाया। उसने 2017 में स्वर्ण जीता और 2019 सीजन में चौथे स्थान पर रहीं।
चीन की जियांग हुइहुआ ने 206 किग्रा (93 किग्रा प्लस 113 किग्रा) के संयुक्त भार के साथ अपना तीसरा विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीता, जबकि टोक्यो 2020 ओलंपिक चैंपियन चीन की होउ झिहुई को 198 किग्रा (89 किग्रा प्लस 109 किग्रा) के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।