कानपुर, 21 सितम्बर | भारत के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की नजर न्यूजीलैंड के साथ गुरुवार से कानपुर में शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान टेस्ट गेंदबाजों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल करने पर होगी। कानपुर में गुरुवार से भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस श्रंखला का पहला मुकाबला खेला जाएगा।
जरुर जानें- 500वें टेस्ट मैच के अवसर पर कोहली का ऐलान, पूरा क्रिकेट जगत कांपा
इस मैच की खास बात यह है कि यह भारतीय क्रिकेट का 500वां टेस्ट मैच होगा। टेस्ट गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर काबिज अश्विन इस समय शीर्ष स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन से 19 अंक और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन से 11 अंक पीछे हैं।
अश्विन को 200 टेस्ट विकेट हासिल करने के लिए केवल सात और विकेट लेने हैं। कानपुर का मैच उनका 37वां टेस्ट मैच होगा और अगर वह इसमें सात विकेट लेकर 200 विकेट का आंकड़ा छू लेते हैं तो वह आस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज क्लैरी ग्रिमेट के बाद सबसे कम टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम के बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा के पास भी घरेलू पिच पर महत्वपूर्ण अंक हासिल कर अपनी रैंकिंग में सुधार करने के अवसर होंगे।