Advertisement

कोहली के जैसा बनना चाहता है भारत का यह बड़ा दिग्गज

27 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कोहली ने शानदार दोहरा शतक जमाकर शानदार खेल दिखाया है जिससे ना सिर्फ पूरा क्रिकेट वर्ल्ड कोहली का मुरीद हो गया है बल्कि कोहली को अपना

Advertisement
कोहली के जैसा बनना चाहता है भारत का यह बड़ा दिग्गज
कोहली के जैसा बनना चाहता है भारत का यह बड़ा दिग्गज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 27, 2016 • 12:37 AM

27 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कोहली ने शानदार दोहरा शतक जमाकर शानदार खेल दिखाया है जिससे ना सिर्फ पूरा क्रिकेट वर्ल्ड कोहली का मुरीद हो गया है बल्कि कोहली को अपना आदर्श मानने वाले युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने कहा है कि वो भविष्य में कोहली की ही तरह फिट बनना चाहते हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 27, 2016 • 12:37 AM

इस समय सरफराज खान इंग्लैंड में ट्रनिंग ले रहे हैं। आपको बता दें कि सरफराज खान इंग्लैंड में अबतक अपने ट्रेनिंग क्रिकेट के दौरान 2 शतक भी जमा चुके हैं। सरफराज खान इंग्लैंड में एप्सोम कॉलेज ग्राउंड में स्थित जि-फ़ोर्स क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं औऱ साथ - साथ इंग्लैंड में शेनलेय क्रिकेट क्लब के तरफ से मैच भी खेल रहे हैं। सर विवियन रिचर्ड्स का बेटा बना विराट कोहली का बड़ा फैन, दिया एक खास तोहफा

Trending

एक न्यूज पॉर्टल पर सरफराज खान ने बयान दिया है कि मैं कोहली के जैसा फिट और शानदार बल्लेबाज बनना चाहता हूं। कोहली के साथ आईपीएल में खेलना मेरे लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हुआ है। आईपीएल में कोहली ने मुझसे कहा था कि तम्हे अपनी शरीर को फिट रखना होगा यदि भविष्य में बेहतरीन खिलाड़ी बनना है तो। कोहली के इसी सलाह को मानते हुए मैंने इंग्लैंड जाने का फैसला किया था। जब धोनी ने मिशेल मार्स को अजीब ढ़ंग से किया रन आउट

मै यहां टी.ए सेकर, इयान ट्रोट, आशीष कपूर और अयूब काज जैसे बेहचरीन कोचों से अहम टिप्स प्राप्त कर रहा हूं, उनके कहने पर ही मैं कैंप में शामिल हुआ हूं।

आपको बता दें कि बांग्लादेश में हुए अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले खिलाड़ी सरफराज खान थे। यहां तक की सरफराज खान आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी है।

आपको याद हो कि मात्र 12 साल की उम्र में सरफराज ने मुंबई हेरिस शील्ड प्रतियोगिता में रिज़वी स्प्रिंगफ़ील्ड के तरफ से खेलते हुए रिकॉर्ड 438 रनों की बेमीसाल पारी खेली थी जिसके बाद से ही सरफराज खान का नाम सुर्खियों में आया था।

आईपीएल 2015 के दौरान कोहली ने उनकों अपने फिटनेस पर ध्यान देने को कहा था।

Advertisement

TAGS
Advertisement