27 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कोहली ने शानदार दोहरा शतक जमाकर शानदार खेल दिखाया है जिससे ना सिर्फ पूरा क्रिकेट वर्ल्ड कोहली का मुरीद हो गया है बल्कि कोहली को अपना आदर्श मानने वाले युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने कहा है कि वो भविष्य में कोहली की ही तरह फिट बनना चाहते हैं।
इस समय सरफराज खान इंग्लैंड में ट्रनिंग ले रहे हैं। आपको बता दें कि सरफराज खान इंग्लैंड में अबतक अपने ट्रेनिंग क्रिकेट के दौरान 2 शतक भी जमा चुके हैं। सरफराज खान इंग्लैंड में एप्सोम कॉलेज ग्राउंड में स्थित जि-फ़ोर्स क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं औऱ साथ - साथ इंग्लैंड में शेनलेय क्रिकेट क्लब के तरफ से मैच भी खेल रहे हैं। सर विवियन रिचर्ड्स का बेटा बना विराट कोहली का बड़ा फैन, दिया एक खास तोहफा
एक न्यूज पॉर्टल पर सरफराज खान ने बयान दिया है कि मैं कोहली के जैसा फिट और शानदार बल्लेबाज बनना चाहता हूं। कोहली के साथ आईपीएल में खेलना मेरे लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हुआ है। आईपीएल में कोहली ने मुझसे कहा था कि तम्हे अपनी शरीर को फिट रखना होगा यदि भविष्य में बेहतरीन खिलाड़ी बनना है तो। कोहली के इसी सलाह को मानते हुए मैंने इंग्लैंड जाने का फैसला किया था। जब धोनी ने मिशेल मार्स को अजीब ढ़ंग से किया रन आउट