Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI की घोषणा, ये घातक गेंदबाज करेगा डेब्यू

South Africa vs Pakistan 1st Test Playing XI: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होने वाले दो टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।  साउथ अफ्रीका

Advertisement
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI की घोषणा, ये घातक गेंदबाज करेगा डेब्
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI की घोषणा, ये घातक गेंदबाज करेगा डेब् (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 24, 2024 • 08:28 PM

South Africa vs Pakistan 1st Test Playing XI: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होने वाले दो टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।  साउथ अफ्रीका टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में अपनी जगह पक्की करने से केवल एक जीत दूर है। सीरीज के पहले मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका ने कई तेज गेंदबाजों को टीम में चुना है, जिसमें  अनकैप्ड तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश भी शामिल हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 24, 2024 • 08:28 PM

बॉश के अलावा साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण में कागिसो रबाडा, मार्को यान्सेन और डेन पैटरसन शामिल हैं। जबकि बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज को चोट के कारण टीम में नहीं चुने गए हैं। 

Trending

बॉश ने घरेलू क्रिकेट मे शानदार प्रदर्शन किया है। 34 मुकाबलों में उनका औसत 40.46 का रहा है। 

बॉश ने जोहान्सबर्ग में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में डेब्यू किया। 30 साल बॉश ने इस मैच में 40 रनों की पारी खेली और 69 रन देकर 1 विकेट हासिल किए। यह विकेट शानदार शतक जड़ने वाले सईम अयूब का था। 

इस बीच, टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने हाल ही में गक्बेरहा में श्रीलंका के खिलाफ आयोजित दूसरे टेस्ट में मैच विजयी शतक की बदौलत टीम में अपना स्थान बरकरार रखा है।

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

टोनी डी ज़ॉर्जी, एडेन मार्करम, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान ), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को यान्सेन, कागिसो रबाडा, डेन पैटरसन और कॉर्बिन बॉश।

Advertisement

Advertisement