Advertisement

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 115 रनों से रौंदकर सीरीज में बनाई अजेय बढ़त, इन 2 खिलाड़ियों ने मचाया धमाल

हरलीन देओल (Harleen Deol) के शानदार शतक और प्रतिका रावल (Pratika Rawal) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 115 रनों से हरा...

Advertisement
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 115 रनों से रौंदकर सीरीज में बनाई अजेय बढ़त, इन 2 खिलाड़ियों ने मचाया धम
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 115 रनों से रौंदकर सीरीज में बनाई अजेय बढ़त, इन 2 खिलाड़ियों ने मचाया धम (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 24, 2024 • 09:31 PM

हरलीन देओल (Harleen Deol) के शानदार शतक और प्रतिका रावल (Pratika Rawal) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 115 रनों से हरा दिया। इस विशाल जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 24, 2024 • 09:31 PM

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में  5 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए। यह संयुक्त रूप से भारतीय महिला टीम द्ववारा इस फॉर्मेट में बनाया सबसे बड़ा स्कोर है। हरलीन ने अपना पहला शतक जड़ते हुए  103 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 115 रन की पारी खेली। जिसके लिए देओल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।  इसके अलावा प्रतिका रावल ने 76 रन, स्मृति मंधाना ने 53 रन और जेमिमा रोड्रि्ग्स ने 52 रन की पारी खेली।

Trending

वेस्टइंडीज के लिए डिएंड्रा डॉटिन, एफी फ्लैचर, जायदा जेम्स और क़ियाना जोसेफ ने 1-1 विकेट लिया। 

इसके जवाब में वेस्टइंडीज  46.2 ओवर में 243 रनों पर ऑलआउट हो गई। कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज हेले मैथ्यूज ने 109 गेंदों में 106 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 13 चौके जड़े। उनके अलावा शेमाइन कैम्पबेले ने 38 रन का योगदान दिया। 

भारत के लिए प्रिया मिश्रा ने 3 विकेट, प्रतिका रावल, दीप्ति शर्मा और तिताश साधू ने 2-2 विकेट, रेणुका ठाकुर सिंह ने 1 विकेट अपने खाते में डाला। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 27 दिसंबर को इस मैदान पर ही खेला जाएगा। 

Advertisement

Advertisement