Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत के आगे झुका ICC, नहीं लागू हुआ टू-टियर सिस्टम

8 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दुबई स्थित हेडक्वार्टर में बुधवार को हुई इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की बैठक में टेस्ट में टू-टियर सिस्टम को लागूल करने की मांग को 2019 तक के लिए टाल दिया गया है। हालांकि टू-टियर सिस्टम के पर

Advertisement
भारत के आगे झुका ICC, नहीं लागू हुआ टू-टियर सिस्टम
भारत के आगे झुका ICC, नहीं लागू हुआ टू-टियर सिस्टम ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 08, 2016 • 12:21 AM

8 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE) दुबई स्थित हेडक्वार्टर में बुधवार को हुई इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की बैठक में टेस्ट में टू-टियर सिस्टम को लागूल करने की मांग को 2019 तक के लिए टाल दिया गया है। हालांकि टू-टियर सिस्टम के पर 6 सदस्यों की सहमति थी लेकिन इसके बावजूद आईसीसी ने 2019 तक इसपर रोक लगा दी है। टीम इंडिया होगी 2017 चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर! BCCI ने दी धमकी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 08, 2016 • 12:21 AM

आपको बता दें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई शुरूआत से ही टू-टियर सिस्टम का विराध कर रही थी। टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को लगी सर पर गंभीर चोट, अस्पताल में हुए भर्ती

Trending

इसकी जगह आईसीसी यह चाहती है कि हर दो साल के अंतर में टेस्ट चैंपियनशिप आयोजित की जाए। आईसीसी ने इसे लेकर दुबई में एक वर्कशॉप का भी आयोजन किया था, जिसमें टेस्ट खेलने वाले 10 देशों के प्रतिनिधि शामिल थे। इस वर्कशॉप का मक़सद था कि कैसे द्वीपक्षीय सीरीज़ को सफल बनाया जाए और फ़ैस को ज्यादा से ज्यादा तादात में को टेस्ट क्रिकेट से जोड़ा जाए। OMG: न्यूजीलैंड के खिलाफ यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी, रोहित शर्मा को किया टीम में शामिल

आईसीसी के इस बड़े फैसले के बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, '' आईसीसी का मक़सद है कि किस तरह क्रिकेट फ़ैंस को ज़्यादा से ज़्यादा क्रिकेट स्टेडियम में लाया जाए और क्रिकेट को किस तरह और बेहतर बनाया जाए। हम टेस्ट में टू-टियर सिस्टम अभी इसलिए भी लागू नहीं कर सकते क्योंकि मौजूदा फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) 2019-20 तक ख़त्म हो रहा है। इसके खत्म होने के बाद ही टू-टियर पर ध्यान दिया जाएगा।'' BREAKING: IPL को टक्कर देने भारत में नई T20 लीग, टीमों का हुआ एलान

क्या है टू-टियर सिस्टम
टू-टियर सिस्टम का मतलब यह है कि इसमें टेस्ट खेलने वाले 10 रेगुलर देशों के अलावा दो और देशों को टेस्ट का दर्जा दिया जाए। जिसमें अफ़गिस्तान औऱ आयरलैंड का नाम शामिल है। इसके बाद इन 12 टीमों को रैकिंग के आधार पर दो ग्रुप में बांटा जाए। पहले ग्रुप में रैकिंग टॉप-7 टीमे और दूसरे ग्रुप में नीचे से 5 टीमे होंगी। इसके बाद पहले ग्रुप की 7 टीमें आपस में और दूसरे ग्रुप की 5 टीमें आपस में खेलेंगी। जिसके बाद प्रदर्शन के आधार पर निचले पायदान की टीमों को ऊपरी ग्रुप में आने का मौका मिल जाता।

BCCI ने किया फैसले का स्वागत विराट कोहली को टक्कर देने आ गया है यह दिग्गज बल्लेबाज

टू-टियर सिस्टम पर आईसीसी के फैसले का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्वागत किया है। बीसीसीआई प्रमुख अनुराग ठाकुर ने कहा ''मैं आईसीसी का शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने हमारे विचार का समर्थन किया और टू-टियर सिस्टम को लागू नहीं करने का फ़ैसला किया है। बीसीसीआई हर तरीक़े से क्रिकेट की लोकप्रियता को बढ़ाने की ओर क़दम उठा रही है और उठाती रहेगी।

Advertisement

TAGS
Advertisement