Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत को वर्ल्ड कप में जहीर खान जैसे गेंदबाज की कमी खलेगी : मुनाफ पटेल

भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले महीने से होने वाले क्रिकेट महाकुंभ में भारत

Advertisement
Zaheer Khan
Zaheer Khan ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 03:59 PM

नई दिल्ली, 15 जनवरी (CRICKETNMORE) । भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले महीने से होने वाले क्रिकेट महाकुंभ में भारत को जहीर खान जैसे गेंदबाज की कमी खलेगी और अनुभवहीन आक्रमण टीम की खिताब की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है। दो बार वर्ल्ड कप टीम के सदस्य रहे पटेल ने कहा कि भारत के वर्तमान तेज गेंदबाज अच्छी साझेदारी नहीं निभा पा रहे हैं और इससे टीम को सबसे अधिक नुकसान हो रहा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 03:59 PM

जरूर पढ़ें : गेंदबाजी एक्शन में पास हुए सईद अजमल

Trending

अभी बड़ौदा की तरफ से रणजी मैच खेल रहे मुनाफ ने कहा, ‘‘साफ है कि टीम पिछली बार की तरह संतुलित नहीं है। श्रीसंत और मैंने जहीर खान को पूरा सहयोग दिया। वह (जहीर) ऐसा गेंदबाज है जिसने 100 के करीब टेस्ट मैच खेले हैं और जब वह ओवरों के बीच में या दबाव की परिस्थितियों में आपसे बात करता है तो इससे बहुत अंतर पैदा होता है।" उन्होंने इसके साथ ही कहा, ‘‘हरभजन भी टीम में था। इसलिए सभी गेंदबाज अनुभवी थे और इससे काफी अंतर पैदा हुआ। इस बार ऐसा कुछ नहीं है लेकिन मुझे फिर भी उम्मीद है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करके खिताब बरकरार रखेगी। कुल मिलाकर टीम में बहुत अधिक अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं।"

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement