करांची/नई दिल्ली, 15 जनवरी (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान के निलंबित आफ स्पिनर सईद अजमल अनधिकृत गेंदबाजी परीक्षण में सफल रहे हैं। हालांकि वह आईसीसी से मान्यता प्राप्त परीक्षण केंद्र से गेंदबाजी एक्शन वैध ठहराये जाने के बाद ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर पाएंगे।
अजमल का 24 जनवरी को चेन्नई स्थित आईसीसी से मान्यता प्राप्त केंद्र में परीक्षण होगा। अभी यह तय नहीं है कि यदि उनका एक्शन वहां भी सही पाया जाता है तो पाकिस्तान की विश्व कप टीम में उनकी वापसी होगी या नहीं।
अजमल ने इंग्लैंड के एजबेस्टन में निजी प्रयोगशाला में परीक्षण करवाया था और इस गेंदबाज के अनुसार वह इसमें सफल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं निजी परीक्षण में सफल रहा हूं। यह परीक्षण एजबेस्टन में हुआ था और दूसरा सहित मेरी सभी गेंदें आईसीसी के नियमों के अनुसार सही पायी गयी।" अजमल को पिछले साल सितंबर में अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप