सचिन तेंदुलकर की बायोपिक को लेकर हुआ हैरान करने वाला खुलासा, जानकर सिर पकड़ लेंगे आप
मई 13, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर बन रही बायोपिक 'सचिन- अ बिलियन ड्रीम्स' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। सचिन की इस फिल्म न सिर्फ उनके फैंस
मई 13, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर बन रही बायोपिक 'सचिन- अ बिलियन ड्रीम्स' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। सचिन की इस फिल्म न सिर्फ उनके फैंस के लिए असरदार साबित होगी बल्कि क्रिकेटप्रेमी भी थिएटर तक खींचे चले आएंगे। ये एक ऐसी फिल्म होगी जिसमें सचिन तेंदुलकर के क्रिकेटर बनने से पहले के संघर्षों की कहानी और शोहरत हांसिल करने के बाद के जीवन को रूपहले पर्दे पर दिखाया जाएगा।
इसी बीच एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए मास्टर ब्लास्टर ने फिल्म से जुड़ी कुछ बातों का जिक्र किया। जब उनसे पूछा गया कि आप बड़े हो रहे थे तब आपका क्रिकेट में क्या सपना था। इसपर सचिन ने कहा “पहले भारत देश के लिए खेलना और फिर उसका पीछा करते हुए वर्ल्ड कप जीतना बड़ा सपना था। इसके लिए मुझे 22 वर्षों का लंबा इंतजार करना पड़ा लेकिन मैनें उसे हांसिल कर लिया”। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
Trending
इसी कड़ी में सचिन ने बताया कि जब फिल्मकारों ने उनसे फिल्म बनाने की बात की तब उन्होंने कैसी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने मुस्कुराते कहा कि मैनें शुरू में तो मना कर दिया था। मैनें उन्हें कहा कि मैं एक्टिंग नहीं कर सकता। मैं एक खिलाडी हूं एक्टर नहीं। इसलिए उन्हें मुझे एक्टिंग के लिए राजी करने के लिए थोड़ा वक्त लगा। जैसा कि मेरी जिन्दगी में हर चीज डॉक्यूमेंटेड थी तो उसमें स्टोरी बनाने की कोई जरूरत नहीं थी। मेकर्स का मानना था कि कोई नहीं जानता कि मेरे करियर के उतार-चढ़ाव के दौरान मेरे दिमाग में क्या चल रहा था। इसलिए हम ये ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिखाना चाहते थे। BREAKING: #IPL में आज के बाद नहीं दिखेगी यह टीम, जानकर दुखी हो जाएंगे फैंस
सचिन से आगे पूछा गया कि अगर आपका किरदार कोई एक्टर निभाए तो आप किसे देखना पसंद करेंगे। इसपर सचिन ने कहा कि जब भी मैं पत्रकारों से इस विषय पर उनकी राय मांगता हूं तो वे सबसे पहले आमिर खान का नाम लेते हैं। क्योंकि आमिर का क्रिकेट पर बनी फिल्म से सीधा कनेक्शन है। वे पहले लगान फिल्म बना चुके हैं। आमिर एक अच्छे एक्टर हैं। साथ ही वे एक अच्छे इंसान भी हैं।
उन्होंने फिल्म पर आगे चर्चा करते हुए कहा कि इन 24 वर्षों में लोगों ने क्रिकेट के मैदान पर जितना मुझे देखा है, उससे परे भी लोग फिल्म में मेरे बारे में जान पाएंगे। इस फिल्म के माध्यम से उन्हें मेरी निजी लाइफ, मेरा परिवार और दोस्तों के बारे में पता लगेगा। हमने एक शानदार फुटेज शूट की है जिसे किसी ने नहीं देखा।