6 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के 11वें क्रम के एक बल्लेबाज ने अपने बेहतरीन बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट और बे ऑफ़ प्लेंटी के बीच हुए मुकाबले में हैमिल्टन के फ्रेडी वॉकर ने 11वें नंबर पर बलल्बाजी करते हुए नाबाद 150 रनों की तूफानी पारी खेली।
जिस समय फ्रेडी वॉकर बल्लेबाजी करने आए उस समय नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 109 रन था। दूसरे छोर पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे अनीश देसाई मौजूद थे। इसके बाद जो हुआ उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। वॉकर ने अपनी बेहतरीन पारी से मैच का पूरा पासा ही पलट दिया।
वॉकर ने 125 गेंदों का सामना कर 23 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 150 रनों की पारी खेली। उन्होंने देसाई के साथ मिलकर दसवें विकेट के लिए 220 रन की साझेदारी की, जिसकी बदौलत नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट ने 9 विकेट पर 409 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। देसाई भी 165 रन बनाकर नाबाद रहे।