Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश के लिए बुरी खबर, मुस्ताफिजुर रहमान का हो सकता है ऑपरेशन

लंदन, 28 जुलाई (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अपने युवा गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की चोट को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता और अगर जरूरत पड़ती है तो वह खिलाड़ी की सर्जरी कराने को भी तैयार है। ये भी पढ़ें: दूसरे

Advertisement
मुस्ताफिजुर रहमान का हो सकता है ऑपरेशन
मुस्ताफिजुर रहमान का हो सकता है ऑपरेशन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 28, 2016 • 06:29 PM

लंदन, 28 जुलाई (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अपने युवा गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की चोट को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता और अगर जरूरत पड़ती है तो वह खिलाड़ी की सर्जरी कराने को भी तैयार है। ये भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खिलाफ वेस्टइंडीज ने चली बड़ी चाल

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 28, 2016 • 06:29 PM

20 वर्षीय खिलाड़ी को कंधे में लगी चोट को पहचानने के लिए मैग्नेटिक रिसोनेंस इमेंजिंग (एमआरआई) से गुजरना पड़ सकता है। कंधे में लगी चोट के कारण ही वह ससेक्स शार्क्सम के साथ आगे के मैच नहीं खेल पाएंगे। ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के स्टार हरभजन सिंह बने पिता।

Trending

मुस्ताफिजुर को पिछले साल नवंबर में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई सीरीज के दौरान कंधे में चोट लग गई थी। ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुशल मेडिंस ने रचा इतिहास, बनाया यह अनोखा रिकॉर्ड

यह चोट एक बार फिर नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट में उभर कर सामने आई है। मुस्ताफिजुर इस समय ससेक्स के साथ इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। वह मंगलवार को डॉक्टर से भी मिले थे। 

एक वेबसाइट ने बुधवार को बीसीबी की मीडिया समिति के अध्यक्ष जलाल युनूस के हवाले से लिखा है, "उनके कंधे में अतिरिक्त पदार्थ पाया गया है। वह वहां एमआरआई कराएंगे। इसके बाद हमें पता चलेगा की उन्हें इंजेक्शन देना होग या सर्जरी करानी होगी।"

उन्होंने कहा, "हम डॉक्टर के विचार जानेंगे। हमारे फिजियो और डॉक्टर भी वहां हैं।"

 

Advertisement

TAGS
Advertisement