ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुशल मेडिंस ने रचा इतिहास, बनाया यह अनोखा रिकॉर्ड
28 जुलाई, पालेकेले (CRICKETNMORE)। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पालेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ये भी पढ़ें: इस वजह से कोहली छिन लेगें धोनी से वनडे
28 जुलाई, पालेकेले (CRICKETNMORE)। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पालेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ये भी पढ़ें: इस वजह से कोहली छिन लेगें धोनी से वनडे और टी- 20 की कप्तानी
तीसरे दिन कुशल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। जिसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे कम उम्र में शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कुशल ने यह कारनामा 21 साल 177 दिन की उम्र में किया है। ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी बना पिता
Trending
इससे पहले यह रिकॉर्ड रोमेश कालूविर्तणा के नाम पर दर्ज था। उन्होंने 22 वर्ष 267 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा था। वहीं वह श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने के मामले में में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। ये भी पढ़ें: हरभजन सिंह ने विराट कोहली के साथ किया बड़ा धोखा
कुशल ने 143 गेंदों में 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया और दिन का खेल खत्म होने तक वह 169 रन बनाकर नाबाद रहे।
फोटो: श्रीलंका क्रिकेट ट्विटर