Jasprit Bumrah Record: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है। सिर्फ एक विकेट लेते ही वह टी20 में 100 विकेट पूरे कर लेंगे और साथ ही भारत के लिए तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
भारत ने टेस्ट सीरीज में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद वनडे में जबरदस्त वापसी की और तीन मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया। अब दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी, जिसका पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा।
पहले टी20 में टीम इंडिया की नज़र जीत पर होगी, लेकिन फैंस की निगाहें जसप्रीत बुमराह पर भी होंगी, क्योंकि उनके पास ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका होगा।