भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson( ने शुक्रवार (15 नवंबर) को जोहान्सबर्ग में चौथे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में शतक जड़कर अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। सैमसन ने 56 गेंदों में नाबाद 109 रन की पारी खेली,जिसमें 6 चौके और 9 छक्के जड़े। इसके साथ ही उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।
ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर
सैमसन दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने एक साल में तीन टी-20 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं। बता दें कि इस सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 50 गेंदों में 107 रन की पारी खेली थी। इस सीरीज से पहले बांग्लादेश के खिलाफ 47 गेंदों में 111 रन बनाए थे। उनके ये तीन शतक पिछली पांच पारियों में ही आए हैं।
Sanju Samson becomes the FIRST EVER man with 3 T20I centuries in a year.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) November 15, 2024
Remarkably, ALL of them came within 5 innings pic.twitter.com/Ag9kXSOfH5