22 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE). भारत के दिग्गज रोहित शर्मा इन दिनों अपने किस्मत से परेशान चल रहे है। पहले तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोट के कारण टीम से बाहर हो गए तो अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से भी रोहित शर्मा बाहर हैं। ऐसे में एक और खबर आ रही है कि रोहित शर्मा अभी भी फिट नहीं हैं जिसके कारण विजय हजारे ट्रॉफी भी नहीं खेल पाएगें। महेंद्र सिंह धोनी फिर बने कप्तान, 25 फरवरी को संभालेंगे कप्तान की जिम्मेदारी
विजय हजारे ट्रॉफी को लेकर खबर आ रही थी कि शायद रोहित शर्मा को मुंबई टीम में शामिल किया जाएगा जिससे वो अपनी फिटनेस को साबित कर सके और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट मैच के लिए चयनकर्ता रोहित शर्मा की भी चर्चा करें।
आपको बता दें कि यदि रोहित शर्मा अंतिम 2 टेस्ट मैचों के लिए भी भारतीय टीम में शामिल नहीं हो पाए तो क्रिकेट फैन्स उनको सीधे आईपीएल में खेलते हुए देख सकेगें जो 5 अप्रैल से शुरु होगा।