वो 3 गेंदबाज़ जिन्होंने IPL के एक मैच में लुटाए हैं सबसे ज्यादा रन! IPL 2025 में RCB के लिए खेलेगा लिस्ट में शामिल एक खिलाड़ी

Updated: Fri, Mar 21 2025 17:06 IST
वो 3 गेंदबाज़ जिन्होंने IPL के एक मैच में लुटाए हैं सबसे ज्यादा रन! IPL 2025 में RCB के लिए खेलेगा ल
Yash Dayal

3 Players Who Have Conceded Most Runs In An IPL Match: आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आईपीएल टूर्नामेंट के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया। गौरतलब है इस लिस्ट में एक ऐसा बॉलर भी शामिल है जो कि IPL 2025 में RCB के लिए खेलने वाला है।

3. यश दयाल (Yash Dayal)

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ यश दयाल इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। 27 वर्षीय यश ने साल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने कोटे के 4 ओवर में बिना कोई सफलता हासिल किए 69 रन लुटाए थे। गौरतलब है कि इस मैच में रिंकू सिंह ने यश को मैच के आखिरी ओवर में एक के बाद एक 5 छक्के ठोके थे। ये भी जान लीजिए कि यश ने खुद पर काफी काम किया है और अब IPL 2025 में वो RCB के लिए खेलते नज़र आएंगे। उन्हें RCB ने 5 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

2. बेसिल थंपी (Basil Thampi)

31 वर्षीय तेज गेंदबाज़ बेसिल थंपी भी इस अनचाहे रिकॉर्ड लिस्ट का हिस्सा हैं और यहां दूसरे पायदान पर हैं। थंपी ने साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए गेंदबाज़ी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 4 ओवर में 70 रन उड़ा दिए थे। गौरतलब है इस मैच में थंपी को एक भी सफलता नहीं मिली थी।

ये भी जान लीजिए कि थंपी ने अपने आईपीएल करियर में 25 मैच खेले है जिसके दौरान वो 22 विकेट चटकाने में कामियाब रहे। वो इस टूर्नामेंट में कुल तीन टीम गुजरात लायन्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले हैं।

1. मोहित शर्मा (Mohit Sharma)

साल 2014 में पर्पल कैप जीतने वाले तेज गेंदबाज़ मोहित शर्मा आईपीएल हिस्ट्री के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज़ हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन टीम इंडिया के लिए 26 वनडे और 8 टी20 मैच खेलने वाला ये 36 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज़ साल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महज़ 4 ओवर में 73 रन लुटा चुका है। इस सीजन मोहित गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे और उन्होंने बिना कोई विकेट चटकाए प्रति ओवर 18.25 रन खर्चे थे। यही वज़ह वो इस शर्मनाक रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें