आंद्रे रसेल के तूफान में उड़े चेन्नई के किंग्स, धोनी सेना को मिला 203 रन का टारगेट

Updated: Tue, Apr 10 2018 21:49 IST

10 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2018 के पांचवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 203 रन का टारगेट दिया।  टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 202 रन का विशाल स्कोर।

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS  

कोलकाता के लिए सबसे बड़ी पारी खेलते हुए रसेल ने 36 गेंदों में 1 चौके और 11 छक्कों की मदद से 88 रन की पारी खेलकर धमाल मचा दिया। उनके अलावा रॉबिन उथप्पा ने 29 औऱ कप्तान दिनेश कार्तिक ने 26 रन की पारी खेली। 

 

रसेल ने अपने हमवतन ड्वेन ब्रावो की जमकर धुलाई की, जिसके चलते उनके तीन ओवरों में 50 रन पड़े।विकेटों की बात की जाए तो शेन वॉटसन ने दो, वहीं हरभजन सिंह, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया। 

बता दें कि इस मुकाबले में कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स के धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। 
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें