रिटायरमेंट के बाद अश्विन को किस-किस ने किया कॉल, अश्विन ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

Updated: Fri, Dec 20 2024 11:28 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में रिटायरमेंट लेने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन फिलहाल सुर्खियों में बने हुए हैं। रिटायरमेंट लेने के बाद चेन्नई वापस लौटे ऑफ स्पिनर ने खुलासा किया कि उन्हें अपने रिटायरमेंट के दिन भारत के दो महान क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर और कपिल देव से कॉल आए थे। अश्विन ने सोशल मीडिया पर अपने कॉल लॉग का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया।

अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए अश्विन ने लिखा, “अगर कोई मुझसे 25 साल पहले कहता कि मेरे पास एक स्मार्ट फोन होगा और भारतीय क्रिकेटर के तौर पर मेरे करियर के आखिरी दिन का कॉल लॉग ऐसा होगा, तो मुझे तभी दिल का दौरा पड़ जाता। शुक्रिया सचिन तेंदुलकर और कपिल देव पाजी।"

अश्विन की रिटायरमेंट की खबर सुनते ही तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक संदेश भी साझा किया था, जिसमें अश्विन को "भारत के बेहतरीन मैच-विजेताओं" में से एक बताया था और कहा था कि क्रिकेटर की विरासत सभी के लिए प्रेरणा का काम करेगी। तेंदुलकर ने लिखा, "अश्विन, मैं हमेशा से आपकी प्रशंसा करता रहा हूं कि आप किस तरह से खेल को अपने दिमाग और दिल के साथ एकदम सही तालमेल के साथ खेलते हैं। कैरम बॉल को बेहतरीन तरीके से खेलने से लेकर महत्वपूर्ण रन बनाने तक, आपने हमेशा जीतने का तरीका ढूंढ़ा। आपको एक होनहार प्रतिभा से भारत के बेहतरीन मैच-विजेताओं में से एक बनते देखना अद्भुत रहा है। आपकी यात्रा से पता चलता है कि सच्ची महानता प्रयोग करने और विकसित होने से कभी नहीं डरने में निहित है।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

दूसरी ओर, कपिल अश्विन के अंतरराष्ट्रीय मंच से ऐसे अचानक से चले जाने के तरीके से निराश थे। कपिल ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, "मैं इस बात से हैरान था कि भारत के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक ने खेल को छोड़ने का फैसला कैसे किया। प्रशंसकों में निराशा व्यापक थी, लेकिन मैंने उनके चेहरे पर दुख की झलक भी देखी। वो दुखी दिख रहे थे और ये दुखद था। वो इससे बेहतर और उचित विदाई के हकदार थे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें