श्रीलंका के खिलाफ टी- 20 मैच में भारतीय टीम में हो सकता है एक बदलाव, अक्षर पटेल को मौका

Updated: Mon, Mar 12 2018 16:26 IST

12 मार्च, कोलंबो (CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका के बीच निदास ट्रॉफी का चौथा मैच खेला जाएगा। आजका मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। दोनों टीम एक - एक मैच जीत चुकी है। 

एक तरफ जहां श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं दूसरी ओर श्रीलंका की टीम को पिछले मैच में बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

निदास ट्रॉफी में अबतक तीनों टीम एक - एक मैच जीत चुकी है यानि टूर्नामेंट का समीकरण बेहद ही अहम हो चुका है। अब जो भी मैच खेले जाएगें वो अपने - आप में अहम मैच होगा। 

 

ऐसे में आज खेले जाने वाला मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाली स्थिती लिए हुए हैं। भारत की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो हो सकता है कि रोहित शर्मा अक्षर पटेल को टीम में लाए।

अक्षर पटेल एक अनुभवी गेंदबाज रहे हैं और उन्हें 11 टी- 20 मैचों का अनुभव और 9 विकेट ले चुके हैं।गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में भारत के गेंदबाज असरदार साबित नहीं रहे थे।

हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की थी लेकिन पहले टी- 20 को देखते हुए भारतीय़ टीम मैनेंजमेंट अक्षर पटेल को टीम में रखकर वाशिंगटन सुंदर को बाहर कर सकता है।

भारत की संभावित टीम►

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, दिेनेश कार्तिक, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, विजय शंकर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें