जस्टिन लैंगर ने आखिरकार कर दिया बड़ा ऐलान, यह दिग्गज बनेगा ऑस्ट्रेलिया का नया कप्तान
9 जुलाई। आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने ऐसे संकेत दिए हैं कि सलामी बल्लेबाज और टी-20 टीम के कप्तान एरॉन फिंच वनडे टीम के भी कप्तान बनाए जा सकते हैं। आस्ट्रेलिया को हाल ही में यहां खेली गई त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
PHOTOS रोहित शर्मा की वाइफ रितीका की खूबसूरत फोटो, देखिए
मैच के बाद लैंगर ने कहा, "इस दौरे के बाद हम काफी चीजों के समाधान के करीब आ गए हैं। हमारी नेतृत्व क्षमता को लेकर भी जो आस्ट्रेलियाई क्रिकेट में इस समय पहली प्राथमिकता है।"
उन्होंने कहा, "फिंच ने इस सीरीज में अपना दावा प्रबल किया है। हम इस बारे में सोचेंगे। हम हमारे सहयोगी स्टाफ से इस बारे में बात करेंगे।"
पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, "वह शानदार खेल रहे हैं। मैंने उनसे कल बात की थी और कहा था कि उन्होंने शीर्ष क्रम में अच्छा काम किया है। इस तरह का खिलाड़ी होना एक उदाहरण पेश करता है।"
फिंच पहले भी आस्ट्रेलिया के टी-20 कप्तान रह चुके हैं। इस समय विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम पेन के हाथों में वनडे और टेस्ट टीम की कमान है।