IND vs AUS 4th Test: रोहित शर्मा ओपनिंग और NKR ड्रॉप! मेलबर्न टेस्ट के लिए बदलने वाली है Team India की प्लेइंग XI
India Probable Playing XI For 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND Test) के बीच गुरुवार, 26 दिसंबर से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) खेला जाएगा। ये बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) का चौथा टेस्ट होगा जिसके लिए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकती है। ताजा खबरों के अनुसार इस मैच में कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ओपनिंग करते नज़र आएंगे।
TOI की रिपोर्ट्स के अनुसार MCG टेस्ट में टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर बदल जाएगा और एक बार फिर रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी निभाएंगे। ऐसे में ये साफ है कि केएल राहुल को अपनी पॉजिशन की कुर्बानी देनी होगी और अब वो नंबर-3 पर बैटिंग करते दिख सकते हैं।
दो स्पिनर के साथ उतरेगी टीम इंडिया, NKR पर चलेगी तलवार
रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया मेलबर्न में दो स्पिनर के साथ उतरना चाहती है। ऐसे में रविंद्र जडेजा के साथ वाशिंगटन सुंदर ये मुकाबला खेल सकते हैं। वाशिंगटन सुंदर की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए नीतीश कुमार रेड्डी की पॉजिशन पर तलवार चलना तय है। खबरों के अनुसार वो ही बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान बेंच पर बैठने वाले हैं।
गौरतलब है कि इस 21 साल के हरफनमौला खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में काफी प्रभावित किया है और वो 3 मैचों की 44.75 की औसत से 179 रन और 3 विकेट चटका चुके हैं। ये भी जान लीजिए कि अगर रेड्डी प्लेइंग इलेवन में बने रहते हैं तो ऐसे में शुभमन गिल को बाहर बिठाया जा सकता है।
मेलबर्न टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
Also Read: Funding To Save Test Cricket
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल/नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।