डेविड वॉर्नर ने किया एलान, इस बड़े टूर्नामेंट में करेंगे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में वापसी
डारविन, 22 जुलाई (CRICKETNMORE)| बॉल टेम्परिंग विवाद में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उप-कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा है कि वह अगले साल होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप खेलने का दम रखते हैं।
मार्च में वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने प्रतिबंध लगाया था और मार्च में ही उनका प्रतिबंध समाप्त होगा। वहीं वर्ल्ड कप अगले साल मई में इंग्लैंड में खेला जाएगा। इस लिहाज से वॉर्नर टीम में अपना दावा पेश करने को तैयार हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉर्नर इस समय एनटी स्ट्राइक लीग में सिटी साइक्लोंस की तरफ से खेल रहे हैं। इस लीग में पदार्पण करते हुए वॉर्नर ने 32 गेंदों में 36 रन बनाए।
वॉर्नर ने कहा, "मैं जानता हूं कि मुझे जो ब्रेक मिला उससे मुझे फायदा हो रहा है। आप एक रात में फॉर्म नहीं खोते हो। मैं हर सुबह उठता हूं और मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड जैसे गेंदबाजों को खेलता हूं जिन्हें मैं वर्ल्ड के सवश्रेष्ठ गेंदबाजों में मानता हूं। मैं अगर प्रतिबंध के दौरान इन्हें लगातार खेल सकता हूं तो मुझे लगता है कि मैं वापसी कर सकता हूं।"
उन्होंने कहा कि प्रतिबंध खत्म होने के बाद और वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले उन्हें शीर्ष स्तर पर खेलने के मौके मिलेंगे।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "काफी अभ्यास मैच होंगे। मैं आईपीएल में खेलूंगा। बहुत क्रिकेट होनी है। वहां कई वर्ल्ड स्तर के खिलाड़ी खेलेंगे जिनसे मुझे तैयारी करने में मदद मिलेगी।"
वॉर्नर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ पर भी एक साल का प्रतिबंध लगा है। वहीं सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट नौ महीने का प्रतिबंध झेल रहे हैं।