AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने एकमात्र टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराया, ये बने जीत के हीरो

Updated: Sat, Nov 17 2018 23:45 IST
Twitter

गोल्ड कोस्ट, 17 नवंबर (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका ने शनिवार को यहां कर्रारा ओवल मैदान पर खेले गए एक मात्र टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हार दिया। बारिश के कारण यह मैच प्रति पारी 10 ओवरों का कर दिया गया था। 

साउथ अफ्रीका ने 10 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 10 ओवर खेलने के बाद सात विकेट के नुकसान पर 87 रन ही बना सकी। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 38 रन ग्लैन मैक्सवेल ने बनाए। उनके अलावा क्रिस लिन ने 14 रनों का योगदान दिया। यह दो बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके। 

इससे, पहले साउथ अफ्रीका ने तेजी से रन बटोरते हुए 10.8 की औसत से रन जोड़े। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 15 गेंदों खेलीं और चार चौके लगाए। क्विंटन डी कॉक ने 16 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें