मुंबई इंडियंस के खिलाफ बड़ी टक्कर के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स के प्लेइंग इलेवन का एलान, देखें टीम
मुंबई, 14 अप्रैल (CRICKETNMORE)| दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम शनिवार को होने वाले मुकाबले में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में अपनी पहली जीत दर्ज करने उतरेंगी। दिल्ली को राजस्थान रायल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों पहले दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में गौतम गंभीर अपनी टीम को इस सीजन की पहली जीत दिलाने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेंगे।
कप्तान गंभीर ने पहले मैच में जरूर अर्धशतक लगाया था, लेकिन अन्य बल्लेबाज नहीं चले हैं।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
दिल्ली में गंभीर के अलावा ऋषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, और कोलिन मुनरो के रूप विस्फोटक बल्लेबाज हैं लेकिन अभी तक इनके बल्ले से रन नहीं निकला है।
ऑलराउंडर की भूमिका में टीम में शामिल किए गए विजय शंकर और क्रिस मॉरिस भी अब तक कप्तान गंभीर के भरोसे पर खरे नहीं उतरे हैं। अगर दिल्ली को जीत हासिल करनी है तो इन दोनों ही खिलाड़ियों को गेंद और बल्ले से कमाल दिखाना होगा।
गेंदबाजी में भी दिल्ली का प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा है। दिल्ली को अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए एकजुट होकर खेलना होगा और को अहम भूमिका निभानी होगी। गेंदबाजी में शाहजाब नदीम,मोहम्मद शमी और ट्रेंट बोल्ट को जल्दी-जल्दी विकेट निकालने होंगे।
टीमें
दिल्ली डेयरडेविल्स: ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज नदीम, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, गौतम गंभीर (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, कोलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस।