BGT में हो सकती है मोहम्मद शमी की एंट्री! जसप्रीत बुमराह ने सब साफ कर दिया

Updated: Thu, Nov 21 2024 12:55 IST
Jasprit Bumrah On Mohammed Shami

IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से शुरू होगा जिससे पहले टीम इंडिया से जुड़ी एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इशारों ही इशारों में ये साफ कर दिया है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं।

जी हां, अभी भी BGT के लिए भारतीय टीम में मोहम्मद शमी की एंट्री हो सकती है। जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट से पहले इस पर बात की है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शमी के बारे में पूछे गए सवाल पर पॉजिटिव जवाब दिया। वो बोले, 'शमी भाई ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है और जाहिर है वह इस टीम का अहम हिस्सा हैं। मुझे यकीन है कि मैनेजनेंट भी उन पर कड़ी नजर रख रहा है। उम्मीद है कि सबकुछ सही रहा तो आप उन्हें यहां (ऑस्ट्रेलिया) भी देख सकते हैं।'

गौरतलब है कि 34 वर्षीय मोहम्मद शमी लंबे समय से चोटिल थे, हालांकि अब वो पूरी तरह फिट हो चुके हैं और घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में बंगाल की तरफ से खेल भी रहे हैं। यहां अगर वो अपनी फिटनेस साबित कर पाते हैं तो हो सकता है कि मैनेजमेंट उन्हें ऑस्ट्रेलिया आने का टिकट दे दे। गौरतलब है कि शमी ने भारत के लिए 64 टेस्ट में 229 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। वहीं वो देश के लिए 101 वनडे और 23 टी20 मैच भी खेल चुके हैं।

ऐसे में ये साफ है कि अगर वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम का हिस्सा बन पाते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं होगा। 

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें