जीत के जोश में इंग्लैंड के क्रिकेटर ग्रीम स्वान ने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की तुलना कुत्ते से की

Updated: Mon, Jul 16 2018 15:35 IST
Twitter

16 जुलाई,(CRICKETNMORE)।  लॉर्ड्स में खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को मेजबान इंग्लैंड के हाथों 86 रनों की हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के दौरान भारतीय पारी के आखिरी ओवरों में इंग्लैंड की जीत पक्की हो गई थी। तब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और इस सीरीज कमेंट्री कर रहे ग्रीम स्वान ने  यजुवेंद्र चहल को लेकर बहुत आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी ।

रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS 

 

भारत की पारी का 49वां ओवर चल रहा था और मैदान टीम की आखिरी जोड़ी के रूप में कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल मौजूद थे। इस दौरान चबल ने लियाम प्लंकेट की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट पर शॉट खेला, लेकिन तालमेल की कमी होने के कारण दोनों रन नहीं ले सके। यहां तक की चहल रन आउट होते-होते रह गए।

जिसके बाद मैच में कमेंट्री करते हुए ग्रीम स्वान ने कहा कि, " चहल को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे मानो कुत्ता फ्रिसबी को पकड़ने के लिए भाग रहा हो।”

बता दें कि फ्रिसबी का मतलब होता है एक गोल चकरी, जिससे ज्यादा लोगों ने अपने बचपन में जरूर खेला होगा।  
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें