वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, मुश्फिकुर रहीम हुए सीरीज से बाहर

Updated: Mon, Nov 11 2024 11:25 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि, उनके लिए एक बड़ा झटका ये है कि अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। दोनों टीमों के बीच ये सीरीज 22 नवंबर से शुरू होने वाली है।

रहीम उंगली की चोट के कारण इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। 6 नवंबर को शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे के दौरान विकेटकीपिंग करते समय रहीम की बाईं तर्जनी उंगली में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके बाद उन्हें चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा। 8 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता भी स्पष्ट नहीं है।

मेडिकल आकलन के अनुसार, उन्हें ठीक होने में चार से छह सप्ताह लगने की उम्मीद है, इसलिए उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ेगा। टेस्ट सीरीज के बाद, बांग्लादेश को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। मुशफिकुर, जो पहले ही टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, अगर उनकी रिकवरी उम्मीद के मुताबिक होती है तो वो दौरे के वनडे चरण के लिए टीम में शामिल होंगे।

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में दाएं हाथ के बल्लेबाज चोट के कारण सामान्य से कम बल्लेबाजी करने आए, लेकिन बाद में उन्हें सीरीज के बाकी मैचों से बाहर कर दिया गया। 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वो सिर्फ एक रन बना सके और बांग्लादेश की टीम 143 रनों पर ढेर हो गई। हालांकि, उन्होंने दूसरे वनडे में वापसी करते हुए 68 रनों से जीत दर्ज की। तीसरा और अंतिम वनडे सोमवार को शारजाह में खेला जाएगा। उम्मीद है कि वो अपनी रिकवरी पर ध्यान देने के लिए जल्द ही बांग्लादेश लौट आएंगे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टेस्ट टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक शोराब, महिदुल इस्लाम अंकोन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज (उपकप्तान), ताइजुल इस्लाम, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, हसन मुराद।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें