दोहरा शतक लगाने वाले फखर जमान को मिल सकता है बहुत बड़ा इनाम, कप्तान सरफराज ने दिए संकेत

Updated: Tue, Jul 24 2018 17:35 IST
Fakhar Zaman (Twitter)

लाहौर, 24 जुलाई (CRICKETNMORE)| हाल ही में वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान को अब टेस्ट में पदार्पण करने का मौका मिल सकता है। पाकपैशन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए जमान के नाम पर विचार किया जाएगा। पाकिस्तान को अक्टूबर में आस्ट्रेलिया से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

 

सरफराज ने कहा कि टेस्ट में सलामी जोड़ी टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है और जमान इस चिंता को दूर करने के लिए प्रबल दावेदार हैं। 

उन्होंने कहा, "यदि आप हमारी टेस्ट टीम की सलामी जोड़ी को देखेंगे तो यह अभी भी चिंता का विषय है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हम निश्चित रूप से जमान को टेस्ट में शामिल करने का प्रयास करेंगे। जिस तरह से वह खेल रहे है, उससे एक सलामी बल्लबोज के रूप में वह विपक्षी टीम के खिलाफ आक्रामक शुरुआत दे सकते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि भविष्य में वह जरुर टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे।" 

सरफराज ने कहा, "टेस्ट मैच में कप्तानी करना पूरी तरह से अलग है क्योंकि आपको पूरे खेल का फैसला करने और टीम संयोजन के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय लेने की आवश्यकता होती है। मैंने अभी तक पांच मैचों में ही कप्तान की है इसलिए मैं भी सीखने के चरण में हूं।" 

28 साल के जमान ने हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर पांच मैचों की वनडे सीरीज में दोहरा शतक बनाया था। उन्होंने 210 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने वनडे में सबसे तेज 1000 रन पूरे किए थे।  

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें