ये खिलाड़ी बनेगा भारत का अगला कपिल देव, इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

Updated: Sun, Aug 13 2017 17:44 IST
भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज ()

13 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद का मानना है कि हार्दिक पांड्या के पास भारत का अगला कपिल देव बनने की काबिलियत है अगर वह अपने खेल पर ध्यान लगाए रखें।वन डे और टी20 इंटरनेशनल टीम में अपनी उपयोगिता साबित करने वाले हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ जारी तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा।

पांड्या के शानदार शतक के बाद एमएसके प्रसाद ने कहा “अगर हार्दिक अपने खेल पर ध्यान बनाए रखते हैं तो हम देखेगें कि आने वाले समय में उनकी तुलना महान कपिल देव से होगी।
1994 में कपिल के रिटायर होने के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम को उनकी जैसी काबिलियत वाला कोई ऑलराउंडर खिलाड़ी नहीं मिला है।क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS 

जब प्रसाद से पूछा गया कि क्या भारत की एक अच्छे ऑलराउंडर की तलाश खत्म हो गई है, तो उन्होंने कहा "हां"।

भारतीय टीम के विकेटकीपर रहे प्रसाद ने कहा कि “" मुझे यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि एक ऑलराउंडर के की हमारी खोज हार्दिक पांड्या के रुप में सफल रही है।  पांड्या पहले ही वनडे और टी20I में अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं और अब उन्होंने टेस्ट में भी शानदार आगाज किया है।“

उन्होंने मिले हुए मौकों का भरपूर फायदा उठाया और शानदार प्रदर्शन किया।ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS 

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या (108) के टेस्ट करियर के पहले शतक के दम पर भारत ने पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को श्रीलंका के खिलाफ अपनी पहली पारी में 487 रन बनाए हैं। जिसके जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 135 रन पर सिमट गई। पांड्या ने पहली पारी में एंजेलो मैथ्यूज का बहुत महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किया। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें