किंग कोहली ने रचा इतिहास, IPL में ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
Virat Kohli Record: आईपीएल 2024 में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए विराट कोहली ने टूर्नामेंट के 41वें मैच में भी अर्द्धशतक जड़ दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में विराट ने 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 43 गेंदों में 51 रन बनाए। अपनी इस पारी में 21वां रन बनाते ही विराट ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
विराट इस सीजन में 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं और वो आईपीएल के इतिहास में 10 सीजन 400 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले विराट कोहली और सुरेश रैना ने 9-9 बार 400 रन बनाए थे लेकिन अब विराट आईपीएल करियर में 10 सीजन में 400 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
इतना ही नहीं, विराट ने इस मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट ने इस मैच में 51 रनों की पारी खेलकर ओपनर के रूप में अपने 4000 रन भी पूरे कर लिए। अब विराट आईपीएल के इतिहास में 4000 रन बनाने वाले चौथे ओपनर बन गए हैं। विराट से पहले शिखर धवन, डेविड वॉर्नर और क्रिस गेल ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
Also Read: Live Score
इस मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य रखा। आरसीबी के लिए इस मैच में विराट कोहली और रजत पाटीदार ने अर्द्धशतक लगाए जबकि कैमरुन ग्रीन भी 37 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, हैदराबाद के लिए इस मैच में जयदेव उनादकट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए।