महिला वर्ल्ड कप के लिए मैच अधिकारियों का ऐलान

Updated: Sat, Jun 17 2017 22:49 IST
महिला वर्ल्ड कप के लिए मैच अधिकारियों का ऐलान ()

ब्रिस्टल, 17 जून| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को 24 जून से शुरू होने वाले महिला विश्व कप के लिए मैच अधिकारियों के नामों का ऐलान कर दिया है। इस विश्व कप में सात देश हिस्सा ले रहे हैं जिसमें मेजबान इंग्लैंड के अलावा मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज शामिल हैं।  आईसीसी ने एक बयान में कहा है कि विश्व कप में नौ पुरुष अंपायर और चार महिला अंपयार होंगे। 

बयान में कहा गया है, "टूर्नामेंट में चार महिला अंपयार होंगी जो आईसीसी के अभी तक के टूर्नामेंट्स में महिला अंपयारों की तुलना में सबसे ज्यादा है। इन चार अंपयारों में न्यूजीलैंड की कैथी क्रॉस, इंग्लैंड की सुए रेडफेर्न, आस्ट्रेलिया की क्लारे पोलोसाक और वेस्टइंडीज की जैकलीन विलियम्स शामिल हैं।"

  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

बयान के मुताबिक, "नौ पुरुष अंपायर सभी आईसीसी के अमिरात अंतर्राष्ट्रीय पैनल का हिस्सा हैं। इसमें ग्रीगोरी ब्राथवेट, क्रिस ब्राउन, अनिल चौधरी, शॉन जॉर्ज, एड्रीएन होल्डस्टॉक, अहसान राजा, लैंग्टन रुसेरे, एस.सरकार और पॉल विल्सन के नाम शमिल हैं।" इस विश्व कप में तीन मैच रेफरी होंगे। 

  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

बयान में कहा गया है, "आईसीसी अमीरात इलिट पैनल के रिची रिचर्ड्सन और आईसीसी रीजनल रैफीर पैनल के स्टीव बर्नाड तथा डेविड ज्यूकस मैच रैफरी होंगे। इस विश्व कप में 31 मैच ब्रिस्टल, डर्बी, लिसेस्टर और टॉनटन में खेले जाएंगे फाइनल मैच द लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें