भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट: जानिए कब, कहां और किस चैनल पर देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट

Updated: Thu, Aug 16 2018 14:49 IST
Twitter

16 अगस्त। 18 अगस्त को भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच नॉर्टिंघम में खेला जाएगा। भारत की टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2- 0 से इंग्लैंड के पिछड़ गई है।

 दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

दूसरे टेस्ट में जिस तरह से भारतीय टीम हारी है उससे ऐसा अब माना जाने लगा कि सीरीज भारत के हाथ से जाने वाला है। पहले टेस्ट में जहां भारत की टीम केवल 31 रन से हारी थी तो वहीं लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को एक पारी और 159 रनों से बुरी हार झेलनी पड़ी थी।

लॉर्ड्स टेस्ट की हार के बाद भारतीय टीम को लेकर कड़ी आलोचना होने लगी है। ऐसा माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होंगे।

जानिए आगे क्लिक करके कैसा रहा है ट्रेंट ब्रिज में भारत का रिकॉर्ड►

 

ट्रेंट ब्रिज पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 2 मे ंभारत को हार और 1 में जीत हासिल हुई है। इसके साथ - साथ 3 टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुए हैं।

भारत ने इस मैदान पर आखिरी बार टेस्ट मैच साल 2007 में जीतने में कामयाबी पाई थी। ट्रेंट ब्रिज पर भारत ने 7 विकेट से इंग्लैंड के हराया है। इसके अलावा साल 2014 में खेला गया टेस्ट मैच इस मैदान पर ड्रा रहा था।

 दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

इंग्लैंड की टीम ने ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर कुल 61 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 22 में जीत और 17 में हार का सामना करना पड़ा है। 22 टेस्ट मैच यहां इंग्लैंड ने ड्रा किए हैं।

ट्रेंट ब्रिज पर कोहली ने साल 2014 में बेहद ही खराब परफॉर्मेंस किया था और दोनों पारियों में केवल 1 और 8 रन ही बना पाए थे।

यहां देख सकेंगे लाइव मैच

मैच शाम साढ़े 3 बजे से भारतीय समयनुसार शुरू होगा। मैच का भारत में लाइव प्रसारण टीवी पर सोनी सिक्स, सोनी टेन 3 पर देख सकेंगे। इसके अलावा ऑनलाइन मैच का लुत्फ सोनी लिव ऐप के जरिए फैन्स ले सकेंगे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें