महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के गेंदबाजों का कमाल, वेस्टइंडीज की टीम केवल 183 रन ही बना सकी

Updated: Thu, Jun 29 2017 19:10 IST
महिला वर्ल्ड कप, भारत बनाम वेस्टइंडीज ()

टॉनटन, 29 जून| भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर गुरुवार को खेल जा रहे महिला विश्व कप के सातवें मैच में वेस्टइंडीज को 183 रनों पर रोक दिया। टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के भारतीय कप्तान मिताली राज के फैसले को उनकी गेंदबाजों ने सही साबित किया और वेस्टइंडीज निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर मात्र 183 रन बना सकी। मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा

भारतीय की ओर से पूनम यादव सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 10 ओवरों में दो मेडेन के साथ 19 रन देकर दो विकेट हासिल किए। दीप्ती शर्मा ने 10 ओवरों में एक मेडेन के साथ 27 रन देकर दो विकेट लिए। हरमनप्रीत कौर को भी दो सफलताएं मिलीं। एकता बिष्ट ने भी किफायती गेंदबाजी की और 10 ओवरों में दो मेडेन सहित 23 रन देकर एक विकेट अपने खाते में डाला।

एक समय विंडीज का इस स्कोर तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह जल्द ही ऑल आउट हो जाएगी, लेकिन एफे फ्लैचर (नाबाद 36) और अनिसा मोहम्मद (नाबाद 11) ने टीम को 50 ओवरों से पहले ढेर होने से बचा लिया। वेस्टइंडीज की सिर्फ पांच बल्लेबाज ही दहाई के अंक तक पहुंच सकीं। 69 के कुल स्कोर पर विंडीज ने अपने दो विकेट ही खोए थे। 29 के कुल स्कोर पर बिष्ट ने फेलिसिया वाल्टर्स (9) को पवेलियन भेजा तो 69 के कुल स्कोर पर दीप्ति शर्मा ने हेले मैथ्यूज (43) को अपनी ही गेंद पर लपक लिया।

मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा

यहां से भारतीय गेंदबाज वेस्टइंडीज टीम पर हावी हो गईं और 91 के स्कोर तक आते-आते उसने वेस्टइंडीज के छह बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया था। चेडेएन नाशेन (12) और शानले डेल (33) ने सातवें विकेट के लिए 30 रन जोड़ते हुए टीम को बचाने की कोशिश की, लेकिन हरमनप्रीत कौर ने नाशेन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। डेल ने फिर फ्लैचर के साथ मिलकर टीम को 146 के स्कोर तक पहुंचा। इसी स्कोर पर दीप्ति ने उन्हें आउट कर विंडीज को आठवां झटका दिया। मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें