साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए आज होगा टीम इंडिया का एलान, देखें संभावित टीम

Updated: Mon, Nov 27 2017 10:39 IST

27 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। जनवरी 2018 से शुरु होने वाले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए आज भारतीय क्रिकेट टीम का एलान किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर सिलेक्शन कमेटी आज नागपुर में मीटिंग करेगी और देर शाम तक टीम का एलान संभव है। 

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज की शुरुआत अगले साल 2 जनवरी से होगी, जिसमें तीन टेस्ट होंगे। पहला टेस्ट 5 से 9 जनवरी तक केपटाउन में, दूसरा 13 से 17 जनवरी तक सेंचुरियन और आखिरी टेस्ट मैच 24 से 28 जनवरी तक जोहनसबर्ग में खेला जाएगा। 

 

सिलेक्शन कमेटी श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए भी टीम का एलान करेगी। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भी टीम का एलान संभव है। तीसरे टेस्ट मैच के लिए लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की टीम में वापसी पक्की मानी जा रही है। जो पारिवारिक कारणों के चलते दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। 

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

ये देखने वाली बात होगी कि साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए सिलेक्टर्स 5 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज या फिर तीन स्पिनरों में से क्या चुनती हैं। भारतीय टीम आखिरी बार 2013/14 में साउथ अफ्रीका दौरे पर गई थी। जहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उसे 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था। 

साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम

विराट कोहली (कप्तान), केएल, मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर, ईशांत शर्मा, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर । 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें