IPL 2017: इंडियन प्रीमियर लीग बना इंजर्ड प्रीमियर लीग, ये बड़े खिलाड़ी हुए बाहर

Updated: Mon, Apr 03 2017 15:49 IST
IPL 2017 Indian Premier League turns Injured Premier League ()

आईपीएल 2017 की शुरूआत में सिर्फ कुछ दिन बाकी है। दसवें सीजन को लेकर उत्हासित फैंस के उत्साह को कई बड़े नामों के बाहर होने झटका लगा है। चोटिल होने के काऱण टी-20 क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल के इस सीजन मे हिस्सा नहीं ले रहे हैं। हम आपको बताते हैं उन 11 खिलाड़ियों के बारे में जिनके लिए यह इंडियन प्रीमियर लीग की बजाए इंजर्ड प्रीमियर लीग बनकर रह गया है।

क्विंटन डि कॉक

साउथ अफ्रीका और दिल्ली डेयरडेविल्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक आईपीएल 10 में हिस्सा नहीं लेगें। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुए टेस्ट सीरीज के दौरान वह उनकी उंगुली में चोट आ गई थी। उन्होंने इस चोट के साथ ही कीवी टीम के खिलाफ हैमिल्टन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भी हिस्सा लिया था। लेकिन इस चोट से पूरी तरह उभरने के लिए उन्होंने इस बार आईपीएल ना खेलने का फैसला किया है। साउथ अफ्रीका का टीम मैनेजमेंट चाहता है कि डि कॉक इंग्लैंडन में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएं।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

 

 

केएल राहुल

पिछले कुछ समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कमाल करने भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल कंधे की चोट के कारण आईपीएल 10 से बाहर हो गए हैं।  इस आईपीएल के दौरान वह अपनी सीधे कंधे की सर्जरी के लिए लंदन जाएंगे। वह 2017 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पूरी तरह फिट होना चाहते हैं।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

 

 

मुरली विजय

भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय कंधे की चोट के कारण आईपीएल 10 में हिस्सा नहीं लेगें। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के दौरान एक डाइव मारनें के दौरान विजय के कंधे में चोट आई थी। इसके बाद उस चोट के साथ उन्होंने बांग्लादेश औऱ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेला। बीसीसीआई ने उन्हें सर्जरी करानें की सलाह दी, इससे पहले की उनकी यह चोट ज्यादा गंभीर हो जाए। 

 

विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान और आईपीएल के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली चोटिल होने के कारण इस सीजन के शुरूआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान डाइव मारते हुए उनके सीधे कंधे में चोट लग गई थी। जिसके कारण वह धर्मशाला में हुआ चौथा और निर्णायक टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। बीसीसीआई ने एलान किया है कि कोहली अप्रैल के दूसरे हफ्ते में फिट होकर आईपीएल में वापसी करेंगे।  कोहली की गैरमौजूदगी में रॉय चैलेंजर्स बेंगलौर की कप्तानी  एबी डी विलियर्स करेंगे।

 

एंजेलो मैथ्यूज 

श्रीलंका के कप्तान और दिल्ली डेयरडेविल्स के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज के खेलने पर संशंय बरकरार है। पिंडली की चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए मैथ्यूज ने कहा है कि वह आईपीएल में तब ही हिस्सा लेंगे जब 100 प्रतिशत फिट हो जाएंगे।  

 

रविचंद्रन अश्विन

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी चोट के कारण आईपीएल 10 में हिस्सा नहीं लेंगे। होम सीजन में लगातार 13 टेस्ट मैच खेलने के कारण अश्विन बुरी तरह थक चुके हैं। उन्हें गेंदबाजी करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जैसा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कई मौकों पर देखा गया।  अश्विन को चोट से उभरने में 6 से 8 हफ्तों के समय लगेगा और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पूरी तरह फिट होना उनका लक्ष्य है। 

 

 मिचेल मार्श

ऑस्ट्रेलिया और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के ऑलराउंडर मिचेल मार्श भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। कंधे में लगी इस चोट के कारण वह अगले 8 महीनों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। इसके चलते वह आईपीएल के साथ-साथ 2017 चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए हैं। 

 

ड्वेन ब्रावो

टी-20 क्रिकेट के इतिहास के बेस्ट ऑलराउंडरों में शुमार वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो आईपीएल के शुरूआती मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। ब्रावो बिग बैश लीग 2016/17 के दौरान चोटिल हो गए थे। वह अगले हफ्ते राजकोट पहुचेंगे जहां एक खास फिटनेश ट्रेनर उन्हें चोट से उभरने में मदद करेगा। जिससे वह आईपीएल की दूसरी लेग में वापसी कर सकें।

 

रविंद्र जडेजा

टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 गेंदबाज रविंद्र जडेजा को बीसीसीसीआई की मेडिकल टीम ने कम से कम दो हफ्तों तक आराम की सलाह दी है।  गुजरात लायंस फ्रेंचाइज के मालिक केशव बंसल ने कहा है कि जडेजा की स्पिन करने वाली उंगुली मे कुछ परेशानी है जिसके कारण वह आईपीएल 2017 की शुरूआत के कई मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। 

 

उमेश यादव

टीम इंडिया और कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज टिम साउदी आईपीएल के शुरूआती मैचों में हिस्सा नहीं लेगें। बीसीसीआई ने कहा है कि पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण उमेश यादव लीग के कई मैच नहीं खेल पाएंगे और अप्रैल के दूसरे हफ्ते मे वापसी करेंगे। हालांकि केकेआर टीम मैनेजमेंट ने कहा है कि बीसीसीआई ने उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है और वह किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले में टीम का हिस्सा होंगे। 

 

टिम साउदी 

न्यूजीलैंड और मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज टिम साउदी हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। आईपीएल में उनके खेलने को लेकर अभी संशय बरकरार है क्योंकि अभी तक मुंबई इंडियंस की टीम के साथ नहीं जुड़े हैं। हालांकि मुंबई इंडियंस ने भी अभी उन्हें लेकर कोई एलान नहीं किया है । 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें