चाय पीने के लिए RCB के ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए धोनी, दिल छू लेगा माही का ये VIDEO

Updated: Fri, May 17 2024 12:13 IST
Image Source: Google

शनिवार, 18 मई को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच बड़ा मुकाबला होने वाला है। दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ में क्वालिफिकेशन करने के लिए ये मैच जीतना जरूरी होगा ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। इस मैच में एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी लाइमलाइट में होंगे क्योंकि शायद बेंगलुरु में वो अपना आखिरी मैच खेलेंगे।

हालांकि, आरसीबी के खिलाफ इस मैच से पहले माही एक अलग वजह से चर्चा में हैं। उनका एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि माही चाय पीने के लिए आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में पहुंच जाते हैं और आरसीबी के स्पोर्ट स्टाफ ने भी एमएस धोनी का दिल से स्वागत किया। इस दौरान धोनी ने सीएसके की ट्रेनिंग किट पहनी हुई थी और उन्होंने 'चीयर्स' का इशारा भी किया और ड्रेसिंग रूम से बाहर चले गए। आरसीबी फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, "बेंगलुरु में आपका स्वागत है माही।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)

धोनी का चाय से प्रेम किसी से भी छिपा नहीं है। पिछले साल एक इंटरव्यू में एमएस धोनी ने खुद को ओल्ड स्कूल बताया था और खुलासा किया था कि चाय अपनी सादगी के कारण उनके दिल के बहुत करीब है। उन्होंने ये भी कहा था कि अगर वो अभ्यास के लिए जाते हैं और कोई उन्हें चाय देता है, तो वो हमेशा इसके लिए तैयार रहेंगे। धोनी ने चाय को अपना साथी बताया और कुछ ऐसा कहा जिसका वो विरोध नहीं कर सके।

Also Read: Live Score

वहीं, अगर आरसीबी और चेन्नई के बीच होने वाले इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले की बात करें तो बेंगलुरु में शनिवार को बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों की भविष्यवाणी ने आरसीबी फैंस की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि अगर ये मैच बारिश की भेंट चढ़ गया तो सीएसके प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगा और आरसीबी बाहर हो जाएगा। ऐसे में आरसीबी के फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि इस मैच में बारिश दूर ही रहे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें