साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट से पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका, बाहर हुआ बड़ा खिलाड़ी

Updated: Thu, Jun 29 2017 16:10 IST
Jake Ball out of England’s first Test against South Africa ()

29 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में होने वाले पहले टेस्ट मैच से मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज जैक बॉल चोट के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

मंगलवार को केंट के खिलाफ नॉटिंघमशायर  के लिए खेले गए मुकाबले में जैक बॉल ने अपने घुटने में दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया था। जिसके बाद उन्हों दो हफ्ते आराम करने की सलाह दी गई है।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के लिए अभी टीम का एलान नहीं किया है। जैक बॉल के चोटिल होने से मेजबान टीम की चिंता काफी बढ़ गई है। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान चोटिल हुए क्रिस वोक्स पहले दो टेस्ट से बाहर चुके हैं। वहीं टखने की चोट के चलते प्रमुख गेंदबाज स्टुअर्ट ब्ऱॉड के खेलने पर भी संशय है।

बेन स्टोक्स भी घुटने की चोट से परेशान हैं। इसके चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी में पूरी गेंदबाजी नहीं कर सके थे। हालांकि खुशी की बात यह है कि टीम की गेंदबाजी के अगुआ जेम्स एंडरसन टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो गए हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें