भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड का ये खिलाड़ी बना नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज, देखें पूरी ICC रैकिंग

Updated: Fri, Jan 08 2021 11:21 IST
James Anderson regains top ICC Test bowler spot ()

दुबई, 24 जुलाई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के लिए खेल के लंबे प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन मंगलवार को ताजा जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में नौ विकेट लेने वाले एंडरसन ने दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबादा को पछाड़ा है। 

तीसरे स्थान पर भारत के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा हैं। वहीं चौथे स्थान पर वार्नोन फिलेंडर हैं और पांचवें स्थान पर भारत के रविचंद्रन अश्विन मौजूद हैं। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

श्रीलंका में बेहद खराब सीरीज जाने के बाद भी दक्षिण अफ्रीका को थोड़ी खुशी मिली है। दूसरे मैच की पहली पारी में नौ विकेट लेने वाले उसके स्पिनर केशव महाराज पांच स्थान की छलांग के साथ 18वें स्थान पर आ गए हैं। 

श्रीलंका के रंगना हेराथ ने न्यूजीलैंड के नील वेग्नर को हटा कर आठवां स्थान हासिल किया है। 

बल्लेबाजों में श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने को तीन स्थान का फायदा मिला है और वह अपने करियर की सर्वोच्च रैंकिंग सात पर आ गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में 356 रन बनाए थे। 

प्रतिबंध झेल रहे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ अभी भी पहले स्थान पर कायम हैं। दूसरे स्थान पर भारत के कप्तान विराट कोहली हैं। 

अजिंक्य रहाणे एक स्थान चढ़कर 19वें पर आ गए हैं और लोकेश राहुल 18वें पर ही बने हुए हैं।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें