टीम से बाहर होने के बाद भी जसप्रीत बुमराह का बेहद ही शानदार कारनामा, हर कोई कर रहा है गर्व

Updated: Tue, Jun 27 2017 19:11 IST
जसप्रीत बुमराह ()

बई, 27 जून| भारत के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इसके अलावा, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर कायम हैं। आईसीसी की सोमवार को जारी रिलीज में टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के गेंदबाज इमाद वसीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी इमरान ताहिर को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है।

PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

इस रैंकिंग में बुमराह 764 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वसीम 16 अंक अधिक 780 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं, वहीं ताहिर को तीसरा स्थान हासिल हुआ है। इसी साल जनवरी में बुमराह ने टी-20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था।

PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

बल्लेबाजी रैंकिंग में कोहली पहले स्थान पर हैं, वहीं आस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच दूसरे और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन तीसरे स्थान पर हैं। हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल-हसन शीर्ष पर बरकरार हैं। उनके बाद आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल दूसरे और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी तीसरे स्थान पर हैं।

PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

आईसीसी की टी-20 टीम रैंकिंग में इंग्लैंड दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं न्यूजीलैंड शीर्ष पर है। इस रैंकिग में तीसरा स्थान पाकिस्तान और भारत के बीच संयुक्त रूप से साझा हुआ है, वहीं चौथा स्थान वेस्टइंडीज को मिला है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें