इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, ये खतरनाक खिलाड़ी हुआ बाहर
18 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बीमार होने के कारण 19 जनवरी को होनो वाले इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
एशेज सीरीज में खेले गए 5 टेस्ट मैचों में 21 विकेट लेने वाले हेजलवुड को पहले वनडे मैच में भी आराम दिया गया था। गाबा में होने वाले मुकाबले में हेजलुवड पैट कमिंस की जगह लेने वाले थे, लेकिन बीमार होने के कारण उन्हें वापस अफने घर सिडनी लौटना पड़ा। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इन दोनों की जगह 21 वर्षीय जाई रिचर्ड्सन को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। रिचर्ड्सन की 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। उन्होंने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट की हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद मेजबान टीम गाबा में जीत हासिल कर पांच मैचों की वनडे सीरीज में वापसी की कोशिश करेगी। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS