आईपीएल 2018: KKR से टक्कर के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के प्लेइंग इलेवन का एलान, देखें पूरी टीम
कोलकाता, 21 अप्रैल (CRICKETNMORE)| पॉइंट्स टेबल में टॉप चार में शामिल किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें एक दूसरे को टक्कर देंगी। पंजाब की टीम ने अब तक कुल चार मैच खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ एक मैच में ही हार मिली है।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
इस मुकाबले में एक बार फिर सबकी नजरें यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल पर होगी। गेल गुरुवार को हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों पर 105 रन की नाबाद शतकीय पारी खेलकर पंजाब को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। गेल ने पिछले मैच में भी अर्धशतक बनाया था।
इसके अलावा आरोन फिंच, केएल, मयंक अग्रवाल और युवराज सिंह से भी टीम का काफी उम्मीदें हैं।
पंजाब के लिए गेंदबाजी थोंड़ा चिंता का विषय र्है। तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने पिछले मैच में भी काफी रन लुटाए थे लेकिन अब उन्हें कोलकाता के खिलाफ इस पर अंकुश लगाना होगा।
वहीं शुरुआती मैचों में विकेट झटकने वाले मुजीब उर रहमान और कप्तान रविचंद्रन अश्विन हैदराबाद के खिलाफ विकेट हासिल नहीं कर पाए। अगर केकेआऱ के खिलाफ जीत हासिल करना चाहती है तो इन दोनों को अहम किरदान निभाना होगा।
पंजाब और कोलकाता ने अब तक 21 बार एक दूसरे का सामना किया है जिसमें 14 बार कोलकाता और सात बार पंजाब ने जीत दर्ज की है।
टीमें (संभावित):
किंग्स इलेवन पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), युवराज सिंह, करूण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, आरोन फिंच, मयंक अग्रवाल, मोहित शर्मा,मुजीब उर रहमान, बरिनन्दर सरन, एंड्रयू टाई।