IPL 11: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेइंग इलेवन का एलान
14 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। पॉइट टेबल में टॉप पर चल रही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से उतरेगी।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
कोलकाता की टीम ने अपले मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर को चार विकेट से हराया था। लेकिन दूसरे मैच में उसे चेन्नई के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। कोलकाता चाहेगी कि वह हैदराबाद को जीत की हैट्रिक लगाने से रोके और खुद जीत की पटरी पर लौटे।
कोलकाता की गेंदबाजी उसका सिरदर्द बनी हुई है। विनय कुमार पिछले दो मैचों में खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। टीम को कमलेश नागरकोटी के रूप में बड़ा झटका लगा है जो चोटिल होकर आईपीएल 2018 से बाहर हो गए हैं। हालांकि उन्होंने अब तक एक भी मैच नहीं खेला था। आज के मुकाबले में अंडर-19 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य शिवम मावी को भी टीम में मौका दिया जा सकता है।
ऊपरी क्रम में बदलाव की संभावनांए बहुत कम मानी जा रही है।
कोलकाता और हैदराबाद की टीमें अब तक 12 बार आमने-सामने आ चुकी हैं जिसमें कोलकाता ने आठ और हैदराबाद ने चार मैचों में जीत दर्ज की है।
देखें संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, शिवम मावी, रिंकू सिंह, टॉम कुरेन।