रहाणे ने आईपीएल में तोड़ दिया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, एबी डिविलियर्स की कर ली बराबरी #IPL

Updated: Tue, May 16 2017 21:04 IST
रहाणे, आईपीएल 2017 ()

16 मई, मुंबई (CRICKETNMORE)। आखिरकार प्लेऑफ के पहले मैच में रहाणे ने आईपीएल 2017 में दूसरा अर्धशतक जमाकर फॉर्म में लौट आए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए ये भारतीय फैन्स के लिए खुशखबरी है। लाइव स्कोर

इसके अलावा रहाणे ने आज आईपीएल में 3000 रन भी पूरे कर लिए। रहाणे ने 15 मैच में ऐसा कारनामा कर दिखाया है। 

 PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप   

गौरतलब है कि रहाणे का फॉर्म आईपीएल 2017 में कोई खास नहीं रहा था लेकिन रहाणे ने आज अच्छी बल्लेबाजी कर फैन्स को झुमने का मौका दे दिया।

रहाणे ने आईपीएल करियर में 25 अर्धशतक जमाया। रहाणे ने 110वें मैच में 25वां अर्धशतक ठोका है। इसके अलावा रहाणे ने 104 पारी में 3000 रन पूरे किए। ऐसा कर रहाणे ने आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन बनानं के मामले में डिविलियर्स की बराबरी कर ली। एबी ने भी 104 आईपीएल पारी में 3000 रन पूरे किए थे। इसके अलावा रोहित और धवन ने 109 पारी खेलकर 3000 रन आईपीएल में बनानें में सफल रहे थे। 

 PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप   

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें