IPL के बीच आई खुशखबरी! प्लेऑफ के मुकाबलों में होगा RR और KKR को बड़ा फायदा

Updated: Mon, May 06 2024 16:06 IST
Image Source: Google

भारत में आईपीएल खेला जा रहा है और इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से लगातार बातचीत कर रहा है और ये माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी भी आईपीएल के प्लेऑफ मैचों के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

आपको बता दें कि 21 मई से आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मुकाबले होने वाले हैं और इसी बीच 22 मार्च से इंग्लैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान के साथ टी20 सीरीज खेलेगी। ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ये चाहता है कि उनके खिलाड़ी जो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम में चुने गए हैं वो टी20 सीरीज के लिए आईपीएल छोड़कर वापस आ जाए।

हालांकि अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये खबर सामने आई है कि बीसीसीआई इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से बातचीत करके इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आईपीएल प्लेऑफ के मुकाबलों में बने रहने के लिए बातचीत कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार सूत्र ने कहा, 'टूर्नामेंट के इस स्तर पर कोई भी फ्रेंचाइजी इंग्लैंड के खिलाड़ियों को रिलीज नहीं करना चाहती है क्योंकि इन्होंने नीलामी में इसी तरह से रणनीति बनाई थी।'

यही वजह है बीसीसीआई और ईसीबी के बीच इस मामले को सुलझाने के लिए बातचीत चल रही है। आपको बता दें अगर ईसीबी मान जाता है तो इससे कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को काफी फायदा होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों ही टीमों का प्लेऑफ का टिकट लगभग पक्का हो चुका है और उनके मुख्य खिलाड़ी इंग्लैंड से ही आते हैं।

Also Read: Live Score

राजस्थान रॉयल्स की टीम में जोस बटलर मौजूद हैं वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स में फिल साल्ट शामिल हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में गज़ब का प्रदर्शन किया है और अपनी टीम के लिए सभी मैच खेले हैं। ऐसे में अगर वो प्लेऑफ के मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होते तो ये उनकी टीमों के लिए बड़ा झटका होगा।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें