चैंपियंस ट्रॉफी: मैनचेस्टर ब्लास्ट के बाद टीम इंडिया की सुरक्षा को लेकर BCCI ने बुलाई बैठक

Updated: Tue, May 23 2017 16:27 IST
Manchester blast forces BCCI to call emergency meeting ()

23 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के मैनचेस्टर में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज एक बड़ी बैठक बुलाई है, जिसमें टीम इंडिया की सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा होगी।

बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान इंग्लैंड में खिलाड़ियों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे।। 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के रवाना होने से ठीक एक दिन पहले मैनचेस्टर में हुए इन बम धमाकों ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई है। जिसके बाद बोर्ड सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को एक आपात मीटिंग के लिए कहा है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

आपको बता दें कि सोमवार रात मैनचेस्टर एरीना में अमेरिकी पॉप गायिका अरियाना ग्रैंडे का कॉन्सर्ट हुआ था। जिसमें भारतीय समय के अनुसार मंगलवार (23 मई) रात करीब ढाई बजे बम धमाका हुआ। जिसमें अब तक 22 लोग मर चुके हैं जबकी घायलों की संख्या 59 तक पहुंच गई है। 

ब्रिटिश पुलिस इसे आत्मघाती आतंकवादी हमला मान रही है। 

गौरतलब है कि इंग्लैंड की मेजबानी में 1 जून से 18 जून तक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाएगी। इसके साथ 26 से 30 मई के बीच आठों टीमों में 6 वॉर्मअप मैच भी खेले जाने हैं। भारत 28 मई को न्यूजीलैंड के खिलाफ और 30 मई को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला 4 जून को चिर- प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ होगा।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें