एमएस धोनी आज के टी20 मैच में मचाएंगे धमाल, 3 साल बाद करेंगे ये कारनामा
22 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के पास एक कीर्तिमान बनाने का मौका होगा।
धोनी ने इस साल अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में वनडे औऱ टी20 को मिलाकर 996 रन बना लिए हैं। वह श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में 4 रन बनाते ही अपने 1000 रन पूरे कर लेंगे। 3 साल बाद यह पहला मौका होगा जब धोनी एक साल में एक हजार इंटरनेशनल रन का आंकड़ा हासिल करेंगे।
धोनी ने साल 2005 से 2014 तक लगातार दस सालों तक एक हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं। लेकिन दिसंबर 2014 के अंत में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद 2015 और 2016 में धोनी इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने धोनी को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया था। मिस्टर कूल ने इसका फायदा उठाते हुए 22 गेंदों में नाबाद 39 रन की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जड़ा था।