शेन वॉटसन ने खोला राज, ये चीज बनाती है चेन्नई सुपरकिंग्स को बेस्ट टीम
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर और चेन्नई सुपरकिंग्स(सीएसके) के शानदार ओपनिंग बल्लेबाज शेन वॉटसन ने बातचीत के दौरान ये कहा है कि ने बताया कि उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स का मैनेजमेंट और उसका सेटअप बहुत प्रभावित करता है।
चेन्नई सुपरकिंग्स द्वारा उनके ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में वॉटसन कहा कि,"मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि मुझे पिछले कुछ सालों में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने का मौका मिला। मैंने राजस्थान रॉयल्स के साथ भी काफी एंजॉय किया है और तब जयपुर के मैदान पर शेन वार्न की कप्तानी में खेलना एक अद्भुत अनुभव था। जयपुर एक बेहतरीन मैदान है और वहां की विकेट भी काफी शानदार है।"
वॉटसन ने आगे कहा कि, "लेकिन सीएसके एक बेजोड़ फ्रेंचाइजी है। यह धोनी के नेतृत्व के अंदर और फ्लेमिंग की कोचिंग के अंदर काफी बेहतरीन ढंग से चली है और जिस तरह इस इन लोगों ने सभी चोजों को आगे की ओर बढ़ाया है वो अतुल्नीय है। यहां आप आते है , आपको गले लगाया जाता है, आपके ऊपर भरोसा दिखाया जाता है और मैं खुद को बहुत ही भाग्यशाली मानता हूँ कि मैंने सीएसके के लिए खेला है।"
इस वीडियो के दौरान शेन वॉटसन ने टूर्नामेंट में अपने फेवरेट मोमेंट को बताया और कहा कि," मेरा फेवरेट मोमेंट आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ड्वेन ब्रावो की शानदार पारी थी। ब्रावो ने उस मैच में जीनियस की तरह बल्लेबाजी की और हमारे लिए मैच भी जीता। मुझे याद है कि मैच के बाद धोनी और माइकल हसी ने कहा था कि हम सीएसके में यही सब करते है।"
आपकों बता दें कि आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में जब चेन्नई के 5 विकेट 75 रनों पर गिर गए थे तब ड्वेन ब्रावो ने 30 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेलकर सीएसके को एक शानदार जीत दिलाई थी।